एक सिक्के की कीमत है 10 करोड़ रुपये
दरअसल, 1 रुपये का यह सिक्का 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ. लेकिन यह सिक्का मामूली सिक्का नहीं था. जो सिक्का अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का होगा और उस पर सन् 1885 मुद्रण (Printed) हो तो आपको उसके लिए 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसे आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए डाल सकते हैं.