अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने धरती से 1,400 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक सफेद बौने तारे में दुर्लभ घटना को रिकॉर्ड किया है। यह बौना तारा मात्र 30 मिनट के अंतराल पर किसी बल्ब की तरह ऑन और ऑफ हो रहा था। खगोलविदों का कहना है कि इस घटना से पहले तारों के ऑन-ऑफ होने का अंतराल दिनों या महीनों में ही देखा गया है।