E-mail : newindia@gmail.com

दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, जानें इस वैक्सीन के बारे में सभी जरूरी बातें


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया की पहली मलेरिया की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, यह वैक्सीन बच्चों को लगाई जाएगी। जानें इस वैक्सीन के बारे में सब कुछ।

संध्या त्रिपाठी 20 Oct 2021

लगभग 60 सालों बाद दुनिया की सबसे पुरानी और जानलेवा बीमारी मलेरिया की वैक्सीन आखिरकार दुनिया को मिल ही गयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 6 अक्टूबर 2021 को मलेरिया के वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। अभी तक इस जानलेवा बीमारी के इलाज के लिए कोई भी वैक्सीन नहीं थी। एक आंकड़े के मुताबिक दुनियाभर में हर साल 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत इस घातक बीमारी से होती थी। डब्ल्यूएचओ मलेरिया के पहले टीके आरटीएस, एस/एएस01 के इस्तेमाल की मंजूरी दी है जिसे अब मलेरिया से सबसे प्रभावित इलाकों में इस्तेमाल में लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दुनिया में मलेरिया से सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीकी देशों में इसका इस्तेमाल शुरुआत में किया जायेगा। यहां पर मलेरिया के टीके का इस्तेमाल होने के बाद इसे दुनियाभर के अन्य देशों में भी पहुंचाया जायेगा। दुनियाभर में वैक्सीन का निर्माण करने वाली कुछ कंपनियों के साथ मिलकर विश्व स्वास्थ्य संगठन इसके प्रोडक्शन की योजना बना रहा है। सदियों बाद दुनिया को मलरिया की वैक्सीन मिलना मेडिकल साइंस के लिए बड़े गर्व की बात है। आइये विस्तार से जानते हैं मलेरिया की पहली वैक्सीन RTS,S के बारे में।


मलेरिया की पहली वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी (WHO Approved World First Malaria Vaccine)


अपडेट न्यूज