E-mail : newindia@gmail.com

Market में आज ऊपरी स्तरों पर दबाव, जानें Axis Securities के राजेश पालवीय कहां लगा रहे हैं दांव


आज वायदा बाजार में VODAFONE, BHEL, AMBUJA आदि स्टॉक्स में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

विनोद बब्बर 20 Oct 2021

बाजार में आज ऊपरी स्तरों पर दबाव दिख रहा है। निफ्टी 18400 के नीचे फिसल गया है। आज निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी का PERFORMANCE थोड़ा बेहतर है। बाजार में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिए हम आपको बताएंगे कि कल की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज दिख रही है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस शो में आज के हमारे एक्सपर्ट Axis Securities के राजेश पालवीय हैं। राजेश कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी देंगे।



अपडेट न्यूज